September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

किराए पर कमरा और डोली का सहारा लेकर बहन को परीक्षा केंद्र ले जा रहा भाई..

किराए पर कमरा और डोली का सहारा लेकर बहन को परीक्षा केंद्र ले जा रहा भाई..

 

उत्तराखंड: कहते हैं ना कि अगर भाई बड़ा हो तो पिता का फर्ज निभाने में पीछे नहीं हटता और अपना सर्वस्व लुटाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है ,बहन के लिए, हर बहन चाहती है कि उसे ऐसा भाई मिले जो बहन की तकलीफ में हमेशा साथ खड़ा रहे। पति के बाद अगर औरत किसी इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा करती है वह भाई ही होता है जो कठिन परिस्थितियों में भी बहन का दामन नहीं छोड़ता। एक भाई बहन को डोली पर बैठाकर अमूमन तब विदा करता है जब उसकी शादी हो। लेकिन पिथौरागढ़ जिले के चमाली गांव के भाई अपनी दिव्यांग बहन को डोली में बैठाकर उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं। बहन 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रही है। दिव्यांग बहन के सपनों को पंख लगाने के लिए भाइयों के इस कदम की चारो ओर सराहना हो रही है। चमाली गांव निवासी पारस कोहली, उनकी बहनें सानिया और संजना जीआईसी चमाली में पढ़ते हैं। पारस और सानिया 12वीं जबकि संजना 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रही हैं। आपको बता दे कि दिव्यांग संजना चलने-फिरने में असमर्थ है। परीक्षा केंद्र उनके गांव से 14 किमी दूर जीआईसी शैलकुमारी में है। परीक्षा के लिए संजना, पारस और सानिया ने लोधियागैर में कमरा लिया है। संजना को यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए पारस, सानिया और उनके रिश्तेदार आकाश डोली का सहारा लेते हैं।

जीआईसी शैलकुमारी के प्रधानाचार्य भुवन प्रकाश उप्रेती का कहना है कि संजना को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने कहा कि बच्ची का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। परीक्षा में उसे एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।

संजना का कहना हैं कि उनके पापा गोविंद राज का छह साल पहले निधन हुआ था। वह छोलिया नर्तक थे। पिता के निधन के बाद परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो गया। उनकी मां प्राथमिक विद्यालय डुंगरी में भोजन माता हैं। संजना की बड़ी बहन सानिया और बड़े भाई पारस का कहना है कि उनकी बहन शिक्षक बनना चाहती है। दिव्यांगता उसके सपने को पूरा करने में आड़े नहीं आए इसलिए वह डोली से बहन को स्कूल पहुंचाकर उसके सपने साकार करना चाहते हैं।