
डराने लगा है कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, उत्तराखंड में जारी हुई एसओपी..
उत्तराखंड: देश में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद से टेंशन बढ़ गई है। इसी बीच उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है। जिसमें सांस, फेफड़े और दिल के मरीजों को सावधान रहने को कहा गया है। इन सभी मरीजों की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच करने को भी कहा गया है। अगर कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना पोर्टल पर देनी होगी।
कोविड बचाव संबंधी तैयारियां पुख्ता करने के दिए निर्देश..
आपको बता दें कि कोविड बचाव संबंधी तैयारियां पुख्ता करने के लिए शासन ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सचिव स्वास्थ्य द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सतर्क हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल से सामने आया है। इस वैरिएंट से पहली मौत भी केरल में ही दर्ज की गई है। इसी बीच देश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। अब तक देश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक्टिव केस डेढ़ हजार के पार पहुंच गए हैं।
More Stories
पर्यटकों की भीड़ पर कसेगा शिकंजा, मसूरी में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन पंजीकरण..
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को मिली रफ्तार, राज्य से मांगी गई औपचारिक सहमति..
सचिवालय में वर्षों से जमे अफसरों पर नहीं चला तबादला नीति का डंडा, पारदर्शिता पर उठे सवाल..