December 22, 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया इन परियोजनाओं का शिलान्यास..

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया इन परियोजनाओं का शिलान्यास..

 

 

 

 

उत्तराखंड: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को उत्तराखंड में 15 करोड़ से अधिक की तीन परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना हैं कि सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। विकास योजनाओं से इन वर्गों के लोगों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। समाज में व्याप्त सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को दूर कर इन्हें भी समाज के सामान्य वर्ग की बराबरी के स्तर पर लाया जा रहा है। उनके विधानसभा क्षेत्र में बौद्ध समुदाय के अनेक संस्थान हैं।

इन योजनाओं का किया शिलान्यास..

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तराखंड में जिन तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया, उसमें डीएल रोड देहरादून में 3.4819 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय सभागार एवं पुस्तकालय का निर्माण, 6.5679 करोड़ की लागत से लखनवाला में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण एवं डीएल रोड देहरादून में 5.0864 करोड़ की लागत से शैक्षिक एवं खेल सभागार का निर्माण शामिल हैं।