
जल्द उत्तराखंड को मिलेगी एक कोल ब्लॉक की मंजूरी, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किये जाने के लिए राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर देने का अनुरोध किया।
सीएम का कहना हैं कि अनुकूल औद्योगिक नीति के कारण राज्य में तेजी से औद्योगिक विकास हुआ है। विद्युत की मांग में भी लगातार वृद्वि हुई है। सर्दियों के मौसम में बिजली की कमी गंभीर हो जाती है। सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में बिजली की मांग हर साल लगभग चार से पांच प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और लीन सीजन की अवधि में प्रतिदिन चार से पांच औसत की कमी होती है।
औद्यौगिकीरण बढने के कारण आने वाले सालों में विद्युत की मांग और बढने की संभावना है। ऐसे में ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा की गई संस्तुति को देखते हुए राज्य में विद्युत परियोजनाओं के तेज गति से विकास किए जाने के लिए UJVN लिमिटेड और THDC इंडिया लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उपक्रम THDCIL-UJVNL एनर्जी कम्पनी लिमिटेड का गठन किया गया है।
THDC इंडिया लिमिटेड की ताप विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी अनुभव को ध्यान में रखते हुए राज्य की विद्युत मांग की आपूर्ति के लिए इस नए संयुक्त उपक्रम के माध्यम से एक पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में कोई भी थर्मल पावर स्टेशन संचालित नहीं है। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश को एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..