
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने की मुकदमा स्थानांतरण की मांग..
देश – दुनिया : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने उनके खिलाफ दाखिल हत्या के मुकदमे को इलाहाबाद स्थानांतरित करने की अपील की है। मामले को 6 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया गया है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने हत्या के एक मामले में उनकी दोषमुक्ति के खिलाफ दाखिल राज्य सरकार की अपील को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से प्रधान पीठ इलाहाबाद स्थानांतरण की मांग की है।
अपील पर सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि स्थानांतरण की मांग संबंधी उनका प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष दाखिल किया जा चुका है।
इस पर अपील की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 सितम्बर को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा व न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ ने सरकार की अपील पर पारित किया।
More Stories
कर्क और सिंह राशि वालों की सुख-सुविधाओं में होगा इजाफा..
कर्क और मकर राशि वालों को मिल सकती है कोई अच्छी खबर..
इन चार राशि वालों को व्यापार में मिलेंगे मनचाहे परिणाम..