
26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह..
उत्तराखंड: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह राजधानी देहरादून में एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे और राज्य के सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड के सहकारिता क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक में उत्तराखंड में चल रही सहकारी योजनाओं की प्रगति, प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS), मल्टीपर्पज सहकारी समितियों और सहकारी बैंकों के कार्यों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा होगी। बैठक में केंद्र द्वारा घोषित नई सहकार नीति को उत्तराखंड में लागू करने की संभावनाएं भी तलाशी जा सकती हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 26 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उसके बाद राज्य के सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें विभाग की ओर से राज्य में संचालित विभिन्न सहकारी योजनाओं, सहकारी बैंकों एवं समितियों की प्रगति सहित विभाग की ओर से किए गए नवाचारी कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। विधानसभा भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा उत्तराखंड के सहकारी तंत्र को मजबूती देने के लिए एक सुनहरा अवसर है।
डॉ. रावत ने बताया कि बैठक में खासकर पैक्स समितियों के कम्प्यूटरीकरण, आधुनिक अन्नभण्डारण, जनऔषधि केन्द्र, ऑर्गेनिक बोर्ड, सहकार से समृद्धि योजना के सफल संचालन के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ विभाग में किए गए नवाचारी कार्यों सहकारी बोर्डों एवं समितियों में महिलाओं को 33 फीसदी प्रतिनिधित्व, सहकारी बैंकों की महिला शाखाओं की स्थापना, माधो सिंह भंडारी सामूहिक खेती योजना, घस्यारी कल्याण योजना, प्रगतिशील किसानों का विभिन्न राज्यों में अध्ययन भ्रमण, एफपीओ के गठन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना सहित पैक्स कैडर सेवा नियमावली बनाए जाने की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को दी जाएगी।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..