जेई भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किया बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार तैयार हो जाएं। आठ दिसंबर को इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आयोग 23 से 27 दिसंबर तक इसके लिए परीक्षा कराएगा। जिसका परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से राज्य में 1097 पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड आठ दिसंबर को वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 23, 24 26 व 27 दिसंबर को 14 शहरों में अलग अलग केंद्रों पर होगा। जो दो पाली में कराई जाएगी। यूकेपीएससी में जेई के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रुपये तक वेतन मिल सकता है।
आपको बता दे कि 23 दिसंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी, दूसरी पाली में सामान्य अंग्रेजी, 24 दिसंबर के पहली पाली में सिविल इंजीनियरिंग प्रथम प्रश्नपत्र, दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्नपत्र, 26 दिसंबर को पहली पाली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम, दूसरी पाली में द्वितीय पेपर होगा। 27 दिसंबर को इलेक्ट्रिक, एग्रीकल्चर इंजीनियर प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में द्वितीय पेपर होगा। यह वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी, जिस परीक्षा में किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर अनुमन्य नहीं होगा।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..