
राज्य लोक सेवा आयोग ने सफाई निरीक्षक भर्ती का सिलेबस हिंदी में किया जारी..
उत्तराखंड: लोक सेवा आयोग ने शहरी विकास विभाग में सफाई निरीक्षक भर्ती का सिलेबस हिंदी में जारी कर दिया है। अगस्त में जब आयोग ने भर्ती निकाली थी तो पेपर-2 का सिलेबस हिंदी में जारी नहीं कर पाया था। आयोग के सचिव जीएस रावत के अनुसार इस भर्ती के लिए दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसे हल करने को दो घंटे का समय मिलेगा। दूसरा पेपर मूलभूत विज्ञान एवं लोक स्वास्थ्य का होगा, जिसमें 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर को भी दो घंटे में हल करना है। उनका कहना हैं कि चार गलत जवाब देने वालों को एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। अगर कोई एक सवाल के एक से अधिक उत्तर भरेगा तो वह भी गलत जवाब माना जाएगा। भले ही उसमें से कोई एक जवाब ठीक हो।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..