गढ़वाल विवि में यूजी प्रवेश कक्षाओं के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू..
उत्तराखंड: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर प्रवेश शुरू हो गए हैं। समर्थ पोर्टल से विवि को पंजीकरण का लिंक मिलने के बाद छात्रों को पंजीकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।छात्र निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। सीयूईटी-यूजी में शामिल अभ्यर्थियों को दो से 11 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी का कहना हैं कि समर्थ प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करने से पूर्व अभ्यर्थी संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों की जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट से जरूरी जानकारी ले लें। विवि परिसरों में ऑनलाइन लिंक-https://hnbgucuet.samarth.edu.in और विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में लिंक- https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college पर पंजीकरण कराना होगा। गढ़वाल विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम सहित स्नातक स्तर के अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होने हैं। मई माह में हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम गत माह 28 जुलाई को जारी हो गए थे, मगर प्रवेश शुरू नहीं हो पाए थे।
More Stories
राजधानी देहरादून के लिए सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास..
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..