प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी- सीएम धामी..
उत्तराखंड: यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में यूसीसी को जल्द लागु किया जाएगा। सीएम धामी ने आगे कहा उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लागू करने के लिए हमने एक कमेटी का गठन किया था और उन्होंने हितधारकों, विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की है। सभी के सुझाव उनके द्वारा सुने गए हैं। इसके आधार पर एक मसौदा बना रहे हैं और जैसे ही हमें यह प्राप्त होगा, हम राज्य में यूसीसी के कार्यान्वयन के साथ आगे बढ़ेंगे।
#WATCH | Dehradun: To implement UCC (Uniform Civil Code) in Uttarakhand, we had formed a committee and they have spoken to stakeholders, people from different communities and heard everyone's suggestions. They are making a draft based on this and as soon as we receive it, we will… pic.twitter.com/N4YRQufGgy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2023
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..