November 22, 2024

उत्तराखंड के इस मंदिर में बढ़ रहा शादी करने का क्रेज, आज वसंत पंचमी के दिन होगी 24 से 26 शादियां..

उत्तराखंड के इस मंदिर में बढ़ रहा शादी करने का क्रेज, आज वसंत पंचमी के दिन होगी 24 से 26 शादियां..

 

 

 

उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है त्रिजुगीनारायण (त्रियुगीनारायण) मंदिर। जहां सालभर देश-विदेश से कपल शादी करने के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, लेकिन यह भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल के रूप में देश दुनिया में जाना जाता है।आपको बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने साल 2018 में त्रियुगीनारायण मंदिर को डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में प्रचार-प्रसार किया। इसके पीछे सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि दूर-दूर से लोग मंदिर में शादी करने के लिए आएं। जिससे इस क्षेत्र के लोगों के रोजगार के साथ-साथ पर्यटन भी बढ़े। डेस्टिनेशन वेडिंग पॉइंट की घोषणा के बाद कई नामी हस्तियां मंदिर में शादी और भगवान के आशीर्वाद के लिए भी पहुंचीं। और बता दे कि आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भी त्रिजुगीनारायण मंदिर में 24 से 26 शादियां होनी हैं। जिसके लिए दूर-दूर से लोग यहाँ पर आये हुए हैं।

बता दे कि त्रियुगीनारायण मंदिर में रजिस्ट्रेशन करवाकर ही शादियां होती हैं। मंदिर में शादी करने के लिए 1100 रुपये से रजिस्ट्रेशन होता है। इसके लिए जिन जोड़ों को विवाह करना है, उनके माता पिता की सहमति भी अनिवार्य है। इसके साथ ही साथ दूल्हा-दुल्हन का आधार कार्ड व फोन नंबर भी मंदिर समिति के पास रजिस्टर्ड करवाना होता है। मंदिर में विवाह के लिए निश्चित तिथि तय कर जोड़ों को बता दी जाती है, इसके बाद यहां शादियां होती हैं। वैसे तो शुभ मुहूर्त के अनुसार मंदिर में विवाह समय तय कर ली जाती है, लेकिन मंदिर में विजयदशमी और महाशिवरात्रि के दिन विवाह के लिए कई जोड़े पहुंचते हैं। लेकिन इस बार बसंत पंचमी के दिन भी यहां कई जोड़े विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।