December 7, 2024

केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि..

केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि..

उत्तराखंड :  वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ में दिवंगत हुए लोगों की याद में बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा की। इस मौके पर दो मिनट मौन रखते हुए दिवंगतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

गुरुवार को केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर के निकट मंदिर समिति कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जबकि मंदिर के आगे दीप जलाए गए। इस दौरान पुजारी टी. गंगाधर लिंग, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला सहित कई तीर्थयात्री मौजूद थे। य

ह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों द्वारा भी दिवंगतों की स्मृति में दीप जलाए गए हैं। उधर, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि आपदा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों के प्रति बीकेटीसी शोक संवेदना व्यक्त करती है। बदरीनाथ धाम में भी आपदा में दिवंगतों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल आदि मौजूद थे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को आपदा में दिवंगत हुए तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोगों की याद में श्रद्धांजलि दी जा रही है।