July 16, 2025

परिवहन निगम ने संविदा व आउटसोर्स चालकों का DA बढ़ाया, एक मई से लागू..

परिवहन निगम ने संविदा व आउटसोर्स चालकों का DA बढ़ाया, एक मई से लागू..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड परिवहन निगम ने संविदा, आउटसोर्स और विशेष श्रेणी के चालकों एवं परिचालकों को राहत देते हुए उनका महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरों को एक मई 2025 से प्रभावी माना जाएगा। परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह फैसला निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में लिया गया था। बैठक में निर्णय हुआ कि नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की गई वृद्धि के अनुपात में संविदा, आउटसोर्स और विशेष श्रेणी के चालकों-परिचालकों को भी लाभ दिया जाएगा। बता दे कि 20 मई 2025 को निगम ने अपने नियमित कार्मिकों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया था। उसी तर्ज पर अब संविदा व अन्य श्रेणियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी समान लाभ देने की घोषणा की गई है। इस फैसले से बड़ी संख्या में कार्यरत संविदा व आउटसोर्स कर्मचारी लाभान्वित होंगे, जो लंबे समय से समान सुविधाओं की मांग कर रहे थे।

यूनियन ने जताया सचिव, एमडी का आभार..

इस निर्णय का उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने स्वागत किया है। यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने महंगाई भत्ते में वृद्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि आठ जुलाई को सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद परिचालकों के मानदेय में 8 पैसे प्रति किमी और चालकों के मानदेय में 9 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है। अशोका चौधरी ने कहा कि इस फैसले से परिवहन निगम के सैकड़ों चालकों व परिचालकों को हर महीने ₹500 से ₹1200 तक अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, प्रबंध निदेशक रीना जोशी और वित्त नियंत्रक आनंद सिंह का आभार जताया। परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय निगम निदेशक मंडल की 22वीं बोर्ड बैठक में लिया गया। इससे पहले 20 मई को नियमित कर्मचारियों के DA में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, और अब उसी के अनुरूप संविदा, आउटसोर्स और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को भी यह लाभ दिया गया है।