January 24, 2025

उत्तराखंड में दुर्गम वाले शिक्षकों के तबादलों पर रोक, अपर शिक्षा निदेशक ने जारी किए नए आदेश..

उत्तराखंड में दुर्गम वाले शिक्षकों के तबादलों पर रोक, अपर शिक्षा निदेशक ने जारी किए नए आदेश..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में गढ़वाल मंडल के तहत किए गए सहायक अध्यापक एलटी के तबादलाें पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल डॉ. एसबी जोशी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।आदेश में कहा गया कि 13 सितंबर को दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए केवल दुर्गम श्रेणी के विद्यालय में स्थानांतरित शिक्षकों को स्कूल से कार्यमुक्त करने की अवधि में एक सप्ताह की वृद्धि की गई थी, लेकिन अभी यह मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है।

मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी..
इसलिए अगले आदेशों तक केवल दुर्गम श्रेणी के तबादले वाले शिक्षकों को तब तक कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा, जब तक कि शासन या निदेशालय स्तर पर शिक्षकों की ओर से भेजे गए प्रत्यावेदनों का निपटारा नहीं हो जाता। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल डॉ. एसबी जोशी की ओर से मंडल के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।

आपको बता दे कि स्थानांतरण एक्ट के तहत किए गए सहायक अध्यापक एलटी के तबादलाें के बाद शिक्षकों की ओर से तमाम विसंगतियां गिनाते हुए इन्हें दूर करने की मांग की गई थी। इस संबंध में कई शिक्षकों की ओर निदेशालय और शासन स्तर पर प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए गए थे। ऐसे में नए आदेश के बाद तबादला हुए शिक्षकों को फिलहाल राहत मिल गई है।