उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गई। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित जंगलचट्टी घाट के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर गिरने लगे। हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु केदारनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। अचानक भूस्खलन जैसा दृश्य सामने आया और विशाल पत्थर तीव्र गति से नीचे गिरे। इससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री इसकी चपेट में आ गए।
जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रुद्रप्रयाग पुलिस और डिजास्टर रेस्पॉन्स टीम (DDRF) तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल को तत्काल खाली करवा कर आगे की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।
अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर बता दिया है कि चारधाम यात्रा में आस्था के साथ-साथ सतर्कता भी बेहद जरूरी है।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..