रुड़की में दर्दनाक हादसा, ईंट भट्टे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत..
उत्तराखंड: रुड़की में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में अचानक ईंट भट्टे की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में 12 से ज्यादा मजदूर दब गए। जिसमें से पांच की मजदूरों की मौत हो गई। घायल मजदूरों में से तीन की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय ये हादसा हुआ। इस दौरान मजदूर काम शुरू ही कर रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इस से पहले मजदूर बचने के लिए भाग पाते वो इसकी चपेट में आ गए।
फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना हैं कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..