July 21, 2025

औली में पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण की तैयारी, सचिव ने परियोजना रिपोर्ट और रोड मरम्मत का मांगा प्रस्ताव..

औली में पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण की तैयारी, सचिव ने परियोजना रिपोर्ट और रोड मरम्मत का मांगा प्रस्ताव..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ, माणा और औली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन विकास से संबंधित चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद सचिव गर्ब्याल ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और समय-सीमा के भीतर पूरे किए जाएं। यह मास्टर प्लान बद्रीनाथ धाम को एक आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ, माणा और औली क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बद्रीश और शेषनेत्र झील की स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश नगर पंचायत को दिए। माणा गांव में उन्होंने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत बन रहे अराइवल प्लाजा, केशव प्रयाग और भीमपुल का निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की। औली में सचिव ने पर्यटक आवास गृह, चेयर लिफ्ट और स्कीइंग स्लोप का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएमवीएन अधिकारियों से ज्योतिर्मठ-औली रोपवे की वर्तमान स्थिति और योजना की जानकारी ली। साथ ही औली में स्थित तीन पर्यटक आवास गृहों के उच्चीकरण के लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सचिव गर्ब्याल ने 600 मीटर लंबी एप्रोच रोड की मरम्मत के लिए लोनिवि को आकलन तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि औली में पर्यटक सुविधाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

सचिव ने नीती घाटी के तपोवन में भी पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएमवीएन के अधिकारियों को आवास गृह के नियमित संचालन के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव ने तपोवन में स्थित गरम पानी के प्राकृतिक स्रोत के संरक्षण के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों में एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, पीआईयू के ईई योगेश मनराल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, नगर पंचायत बद्रीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, और जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक रावत, संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।