
सरकार ने बढ़ाई तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि, वीरांगनाओं को मिलेंगे 51 हजार रुपये..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के सम्मान में दिए जाने वाले पुरस्कार में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यह राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी गई हैं। राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार की राशि भी 30,000 रुपये बढ़ा दी गई है। अब इसे 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।
आपको बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है। मंगलवार यानी आज देहरादून के सर्वे चौक सभागार में सीएम 13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 को राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार प्रदान करेंगे। वहीं, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि राज्य की वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश दोनों को सम्मान दिलाया है। सरकार इनके सम्मान और सशक्तीकरण के लिए संकल्पबद्ध है।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..