December 22, 2024

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी,जुकाम-बुखार वालों की होगी कोविड जांच..

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी,जुकाम-बुखार वालों की होगी कोविड जांच..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अस्पतालों में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार के सभी मरीजों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य और एमडी एनएचएम डॉ.आर राजेश कुमार की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए मरीजों की अधिक से अधिक जांच करने, अस्पतालों में आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त रखने को कहा गया है।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार का कहना हैं कि सभी जिलाधिकारियों को कोविड मानकों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगाेंं से अपील की गई है कि वे कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें ताकि प्रदेश में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।