
इस बार भव्य और दिव्य होगा चारधाम यात्रा कपाटोत्सव..
कपाट खुलते समय धामों में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा..
उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा कपाटोत्सव को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। चारधाम के कपाट खुलने के समय हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा एक अत्यंत मनमोहक और भावनात्मक क्षण होगा, जो भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही ये तैयारियाँ न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाती हैं, बल्कि प्रदेश के सांस्कृतिक और पर्यटन विकास में भी योगदान देती हैं।
बता दे कि इस बार चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ यात्रा का आगाज होगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दो मई व बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। कपाट खुलने के दिन चारधाम में पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके लिए सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने विभागीय व उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।
अब तक 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए..
चारधाम यात्रा के लिए 16.81 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इससे सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 5,71,813, बद्रीनाथ धाम के लिए 5,03991, गंगोत्री के लिए 3,00907, यमुनोत्री के लिए 2,78085 पंजीकरण शामिल हैं।
More Stories
श्रद्धालुओं के लिए खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा का शुभारंभ..
चारधाम यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल
उत्तराखंड में हेली सेवा का संचालन और नई व्यवस्था, गौचर व जोशियाड़ा के लिए आज से शुरू होगी हेली सेवा..