प्रशासन की इस योजना से जाम से मिलेगी निजात, आम लोगों को मिलेगा पैसा..
उत्तराखंड: देहरादून में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और देहरादून यातायात पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा जिले में ‘एक पहल पार्किंग की ओर’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जहां एक ओर आम जन को जाम से निजात मिलेगी। तो वहीं आम जन की आमदनी भी होगी।
अगर कोई व्यक्ति देहरादून में रहता है और उसका खाली प्लॉट पड़ा है और वह लोकेशन शहर के आसपास है, जहां लोगो को पार्किंग की आवश्यकता होती है तो वह व्यक्ति अपना खाली प्लॉट इस अभियान के तहत पार्किंग के लिए दे सकता है। जिससे उसकी आमदनी भी हो सकेगी।बशर्ते पार्किंग एरिया साफ- सुथरा होना चाहिए और गेट पर पार्किंग चार्जेस की लिस्ट लगी हुई होनी चाहिए।
इसके साथ ही अगर कोई ऐसा शख्स है जिसके पास प्लॉट है लेकिन वह देखरेख नहीं कर सकता है तो शासन द्वारा वहां पार्किंग मैनेजमेंट करने वाली एजेंसी से संपर्क करवाया जाएगा। जिसमें पुलिस द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी। ताकि भूस्वामी को कब्जे का डर न रहे। बताया जा रहा है कि जो भी लोग इसमें भागीदारी करना चाहते हैं उनके लिए एक नंबर जारी किया गया है जिससे इस अभियान का हिस्सा बना जा सकता है। अगर आप भी अपना प्लॉट पार्किंग के लिए देना चाहते हैं तो आप 75792 71154 पर संपर्क कर सकते है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..