
इस IFS अधिकारी ने संभाला प्रमुख वन संरक्षक कार्यभार..
उत्तराखंड: प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक बीते मंगलवार को रिटायर हो गए हैं। वरिष्ठता के आधार पर आईएफस धनजय मोहन को प्रभारी वन संरक्षक की कमान सौंपी गई है। मंगलवार को प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक सेवनिर्वित हो गए हैं। 25 अप्रैल को प्रमुख वन संरक्षक के पद को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी हुई। मुखिया की दौड़ में कई अधिकारी शामिल थे। वरिष्ठता के आधार पर धनंजय मोहन के नाम पर मुहर लगाई गई। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें धनंजय मोहन भारतीय वन सेवा उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं। जनवरी 2020 में धनंजय मोहन ने देहरादून में भारतीय वन्य जिव संस्थान के निदेशक का पदभार संभाला था। डीपीसी के बाद इस पद के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। नए मुखिया धनंजय के सामने वनाग्नि के इस सीजन में चुनौतियों का अंबार होगा।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..