![](https://hnnmedia.com/wp-content/uploads/2021/10/paisa.png)
इन कर्मियों को दिवाली से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात..
उत्तराखंड: प्रदेश में कार्यरत उपनल कर्मियों को दिवाली से पहले एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। उपनल कर्मचारी के मानदेय में एक और बढोतरी हो सकती है। सरकार के निर्देश पर उपनल प्रबंधन ने वर्तमान मानदेय में 10 प्रतिशत तक बढोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। अकुशल से अधिकारी स्तर तक पांचों श्रेणियों में 10 प्रतिशत वृद्धि से हर साल 40.62 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार आएगा। उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की है।
आपको बता दे कि उपनल कर्मियों के मानदेय में 21 अगस्त 2020 को 15 से 20 फीसदी तक वृद्धि की गई थी। उसके बाद अगले साल 21 अक्टूबर 2021 को त्रैमासिक प्रोत्साहन राशि को सेवा अवधि के अनुसार दोगुने तक बढ़ाया गया है। इसमें 10 फीसदी वृद्धि का स्लैबवार ब्योरा दिया गया है। इस पर अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा। ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि ) एमडी उपनल का कहना हैं कि साल से कम सेवा वाले कार्मिकों को 2800 के बजाए 4800 और 10 साल से अधिक सेवा पूरी कर चुके कार्मिकों को 2800 के बजाए 5800 रुपये कर दिया गया था। यह प्रोत्साहन राशि सामान्य मानदेय से अलग दी जा रही है।
More Stories
बाजपुर में कांग्रेस नेता के घरआयकर विभाग का छापा,सात गाड़ियों में पहुंची टीम..
उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए महाविद्यालय, मिलेगी रोजगार परक शिक्षा..
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे..