
10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर होगी भर्ती..
उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए टिहरी में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप इस भर्ती मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी स्किल्स कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में अलग-अलग तिथियों को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
कम्पनी द्वारा सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाईजरों के 250 पदों की भर्ति की जानी है। भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास एवं सुरक्षा सुपरवाईजर 12वीं पास निर्धारित की गयी है। वहीं इसके लिए महिला अभ्यार्थी पात्र नही होगीं।
बताया जा रहा है कि 12 सितम्बर 2022 को जनपद के विकासखण्ड प्रतापनगर, 13 सितम्बर को विकासखण्ड चम्बा, 14 सितम्बर को विकासखण्ड नरेन्द्रनगर (फकोट), 15 सितम्बर को विकासखण्ड कीर्तिनगर, 16 सितम्बर को विकासखण्ड भिलगंन , 17 सितम्बर को विकासखण्ड जाखणीधार, 19 सितम्बर को विकासखण्ड देवप्रयाग (हिन्डोलाखाल), 20 सितम्बर को थौलधार, 22 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी गढ़वाल में तथा दिनांक 23 सितम्बर 2022 को विकासखण्ड जौनपुर में आयोजित किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि विकासखण्डों में आयोजित सभी रोजगार मेले विकाखखण्ड मुख्यालय/सभागार कक्ष में प्रातः 10.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित किये जायेगें। उक्त तिथि में आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आप इन मोबाइल नम्बर 9917529293 एवं 8318020726 पर सुविधा हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड में चार नए रूट पर हेली सेवाओं की शुरुआत, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी