जोशीमठ को लेकर धामी कैबिनेट के ये फैसले..
उत्तराखंड: जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में कई फैसले लिए गए है। विशेष कैबिनेट बैठक में आज जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया गया। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है।
ये फैसले लिए गए..
1- 45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी
2- 05 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने चिन्हित
3- चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर
4- एक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई।
5- कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला।
6- जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।
7- राहत शिवीरी में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे।
8- यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।
10- विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे
11- बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे
12- नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए
13- साल तक सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट
14– वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे.
More Stories
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा संचालन के लिए होगा ‘यात्रा प्राधिकरण’ का गठन, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश..
विश्व मत्स्य पालन दिवस- हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में उत्तराखंड को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार..
उपनल कर्मचारी से संबंधित विभाग सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे पुनर्विचार याचिका..