
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्यभर में हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। खासतौर पर राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जैसे पर्वतीय जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं मैदानी जिलों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। देहरादून में रविवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के मुकाबले सात डिग्री कम रहा। शनिवार को यहां तापमान 37.1 डिग्री था।
राजधानी देहरादून में रविवार को 65.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, आशारोड़ी में सबसे अधिक 94.5 मिमी, सहस्रधारा में 70 मिमी, मोहकमपुर में 60 मिमी और हाथीबड़कला में 56.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी और मौसम सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में अब मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में तापमान अभी भी 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, लेकिन बारिश से उमस में काफी कमी आई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान 20 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले यात्रियों को।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..