August 1, 2025

चुनाव में टाई, टॉस से तय हुई जीत, 23 साल के नितिन बने प्रधान..

चुनाव में टाई, टॉस से तय हुई जीत, 23 साल के नितिन बने प्रधान..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कई जगह रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा नज़ारा चमोली जिले की ग्राम पंचायत बणद्वारा में देखने को मिला, जहां प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशियों को समान 138-138 वोट मिलने पर टॉस के जरिए विजेता घोषित किया गया।यह मुकाबला रविंद्र और गोपेश्वर पीजी कॉलेज में एमए (अर्थशास्त्र) के छात्र नितिन के बीच था। कुल 383 मतों में नितिन और रविंद्र को समान मत मिले, जिससे चुनाव परिणाम टाई हो गया। पहले चरण की मतगणना में सुबह 9 बजे ही स्थिति साफ हो गई थी। इसके बाद सुबह 10:30 बजे टॉस कराया गया, जिसमें नितिन विजेता घोषित हुए। बता दे कि नितिन एनएसयूआई से जुड़े हैं और 2022-23 में गोपेश्वर पीजी कॉलेज छात्रसंघ के महासचिव भी रह चुके हैं। टॉस से हुई इस अप्रत्याशित जीत ने गांव में उत्साह का माहौल बना दिया है। उनके समर्थकों और गांववासियों में भारी खुशी देखी जा रही है।

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में रोमांचक नतीजे सामने आ रहे हैं। नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोट में प्रधान पद पर बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला, जहां शुरुआत में रजनी देवी और कुलदीप सिंह को समान 72-72 वोट मिले। परिणाम टाई होने पर दुबारा मतगणना कराई गई, जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार रजनी देवी महज एक वोट से विजयी घोषित हुईं। एक वोट से हुई यह जीत पंचायत चुनाव की रोचकताओं को और बढ़ा रही है। मतगणना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस कड़े मुकाबले में गहरी दिलचस्पी दिखाई।