उत्तराखंड को नहीं मिला मौका, एसआईआर के दूसरे चरण से बाहर रहा प्रदेश..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत अभी नहीं होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को देश के 12 राज्यों, जिनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है, को इस चरण में शामिल किया है, लेकिन उत्तराखंड का नाम इस सूची में नहीं है। हालांकि राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने पहले से ही एसआईआर को लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अगले साल अप्रैल 2026 में हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी यह प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इस दौरान सभी मतदाताओं को एक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे भरकर बीएलओ (Booth Level Officer) को सौंपना होगा। जो मतदाता फॉर्म जमा नहीं करेंगे, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और उसके बाद एसडीएम स्तर पर सुनवाई का मौका दिया जाएगा। यदि उस दौरान उचित कारण नहीं दिया गया, तो संबंधित व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाया भी जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड में यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की औपचारिक घोषणा के बाद ही शुरू होगी। तब तक निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारी और मतदाता सत्यापन संबंधी कार्य जारी रहेंगे।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..