
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक रोकी..
उत्त्तराखंड: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया में आज देरी हो गई है, जिससे प्रत्याशियों को कुछ समय और प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक चलनी थी, लेकिन अब इसे दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय उत्तराखंड उच्च न्यायालय में लंबित एक याचिका पर सुनवाई के चलते लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उच्च न्यायालय में दायर याचिका शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में दिनांक 11 जुलाई को पारित आदेश के संबंध में आयोग ने एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। इस पर सोमवार को सुनवाई प्रस्तावित है।याचिका में उठाए गए बिंदुओं को देखते हुए आयोग ने प्रतीक आवंटन की कार्यवाही को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। आगामी आदेशों के अनुसार दोपहर 2 बजे के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस निर्णय से चुनाव प्रक्रिया पर अस्थायी प्रभाव पड़ा है, लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिलने को लेकर इंतजार कुछ बढ़ गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह बांटे जाने थे। इस अस्थायी देरी के चलते चुनाव मैदान में उतर रहे कई प्रत्याशी और उनके समर्थक चिंतित नजर आ रहे हैं। हालांकि आयोग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव कार्यक्रम को प्रभावित न करते हुए प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाएगा।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..