खेल प्रैक्टिस के लिए रात को भी सुचारु रहेगा स्टेडियम , धामी सरकार ने खिलाड़ियों को दी सौगात..
उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में करीब चार करोड़ की लागत से विभिन्न कार्यो का लोकापर्ण किया। खेल मंत्री का कहना हैं कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में अब रात में भी खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम सुचारू रहेगा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पूर्व में खिलाड़ियों की यह मांग रहती थी कि उन्हें रात में भी अपने खेल प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम उपलब्ध कराया जाए। ऐसे में स्टेडियम में रात्रि में खेल अभ्यास नही हो पाने से खिलाडियों के खेल पर प्रभाव भी पड़ता था। लेकिन अब रात में भी खिलाडियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम सुचारू रहेगा. यहां पर हमारे बच्चे और विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपने-अपने खेलों से संबंधित प्रैक्टिस कर सकेंगे। इससे जहां एक और उनकी खेल प्रतिभा निखरेगी तो वहीं वह अपने खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
खेल मैदानों को बेहतर बनाने के लिए सरकार कर रही काम..
खेल मंत्री का कहना हैं कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में सुदृढ़ीकरण को लेकर घोषणा की गई थी। जिसे की आज पूरा करने के साथ ही खिलाड़ियों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों को बेहतर बनाने की और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने उदीयमान योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, नौकरी में आउट ऑफ टर्न जॉब, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरी, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड सहित कई व्यवस्थाएं की हैं।
स्थानीय बच्चों को भी मिलेगा लाभ..
खेल मंत्री ने कहा कि स्टेडियम में सुधारीकरण के कार्यों से हमारे खिलाड़ियों के साथ ही स्थानीय बच्चों को भी लाभ मिलेगा। खिलाड़ी अपने खेल को और बेहतर कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त हम लगातार खेल अवस्थापनाओं को विकसित रहे हैं। इस वर्ष राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। राज्य के लिए यह बड़ा ही गर्व का विषय है। राष्ट्रीय खेलों को बेहतर और यादगार बनाने के लिए खेल विभाग प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। हमारी कोशिश है कि जिस तरह हम उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जानते हैं वैसे ही हम इसे खेल भूमि के नाम से जानें।
More Stories
खेल मंत्री बोलीं- उत्तराखंड के लिए गेमचेंजर साबित होंगे नेशनल गेम्स..
प्रदेश सरकार बनाने जा रही अफसर-कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया आचार संहिता..
उत्तराखंड में ग्रामीण अर्थतंत्र होगा मजबूत,100 दिन में ग्रामीण स्तर पर होगा बहुउद्देशीय समितियों का गठन..