दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर की आहट ..
देश-दुनिया : दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की नई लहर के संकेत मिलने लगे हैं। मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1118 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 6 फीसदी से अधिक रही। इससे पहले 10 मई को 1118 संक्रमित मिले थे। हालांकि, संक्रमण दर 4.38 ही थी। दिल्ली के 4 जिले ऑरेज जोन में आ चुके हैं।
इस अवधि में संक्रमण से मुक्त हुए 500 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में सोमवार को जांच के लिए 17210 सैंपल लिए गए, जिसमें 6.50 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
सक्रिय मरीजों की संख्या तीन हजार पार..
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3177 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 1910 मरीज हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू पर 48, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 48 और वेंटिलेटर पर 8 मरीज हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 160 हुई..
दिल्ली सरकार के कोरोना पोर्टल के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक राजधानी के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक 12 कोरोना संक्रमित लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं।
कहां ज्यादा आ रहे हैं केस..
पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसों में लगातार तेजी आ रही है। अधिकतर केस चार जिलों दक्षिण, पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चमी में आ रहे हैं। 5 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी दर के साथ ये जिले ऑरेज जोन में आ चुके हैं। 11 में से चार जिलों में संक्रमण की दर 5 फीसदी से अधिक है। दक्षिणी दिल्ली में सबसे अधिक 5.48 फीसदी संक्रमण दर है। दक्षिणी पूर्वी जिले में 4.87 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है और यह ग्रीन से ऑरेज कैटिगरी में जाता दिख रहा है। 5-10 फीसदी संक्रमण दर वाले इलाकों को ऑरेंज जोन में रखा जाता है।
More Stories
आज इन वृषभ सहित इन राशियों की चमक सकती हैं किस्मत..
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
कन्या व कुंभ राशि वालों को नौकरी में मिल सकती हैं खुशखबरी..