कल श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट..
उत्तराखंड: हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा को लेकर करीब 2000 श्रद्धालु गोविंदघाट और घांघरिया पहुंच गए हैं। आज शुक्रवार को गोविंदघाट से श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया के लिए रवाना हुआ। 25 मई को सुबह करीब दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह का कहना हैं कि यात्रा को लेकर गोविंदघाट, घांघरिया और हेमकुंड साहिब में तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी गुरुद्वारे फूलों से सजाए गए हैं। श्रद्धालुओं का गोविंदघाट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

More Stories
रूद्रपुर-पिथौरागढ़ जिला अस्पताल अब चिकित्सा शिक्षा विभाग के नियंत्रण में, छात्रों और जनता को होगा लाभ..
पारदर्शी नीति और सख्ती का असर, उत्तराखंड में खनन राजस्व चार गुना बढ़ोतरी..
उत्तराखंड को विकास की नई रफ्तार, सौंग बांध और सड़क सुरक्षा कार्यों को मिली स्वीकृति..