गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फवारी, 22 अप्रैल को खुलेंगे धाम के कपाट..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में बर्फवारी देखने को मिल रही है। झाला, सुक्खी सहित हर्षिल में भी बर्फवारी देखने को मिल रही है। वंही दूसरी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में कल रात से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। 22 अप्रैल के दिन गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/यहां बुकिंग करें।
अभी माँ गंगा कि डोली अपने शीतकाल आवास मुखवा में विराजमान है। माँ गंगा अपने शीतकालीन आवास मुखवा से 22 अप्रैल गंगोत्री धाम में विराजमान होगी। श्रद्धालुओं के लिए माँ गंगा के दर्शन अब 22 अप्रैल से गंगोत्री धाम में होंगे। गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना हैं कि गंगोत्री धाम को अभी संवारा जा रहा है। साथ ही माँ गंगा के गंगोत्री धाम आने से पहले बर्फवारी भी देखने को मिल रही है। जो कि श्रद्धालुओं के लिए ख़ुशी कि बात है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..