देहरादून के श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में आयोजित होने वाले झंडा जी मेले की तिथि घोषित कर दी गई है। 18 मार्च को पूर्वी संगत की वापसी और 19 मार्च को नए झंडा जी के आरोहण के साथ मेला विधिवत प्रारंभ होगा। इसके बाद 21 मार्च को नगर परिक्रमा होगी और 6 अप्रैल को मेला संपन्न होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां और तैयारियां
. 8 मार्च – श्री दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर के महंत वियंतदास को हुकुमनामा सौंपेंगे।
. 10 मार्च – श्रीमहंत हरियाणा के अराईयांवाला में पैदल संगत के स्वागत के लिए जाएंगे, जहां झंडा जी चढ़ाया जाएगा।
. 11 मार्च – गुरु राम राय इंटर कॉलेज, सहसपुर में पैदल संगत का स्वागत।
. 12 मार्च – पैदल संगत दर्शनी गेट से दरबार साहिब में प्रवेश करेगी।
. 16 मार्च – श्रद्धालुओं द्वारा गिलाफ सिलाई का कार्य शुरू किया जाएगा।
. 18 मार्च – पूर्वी संगत की वापसी।
. 19 मार्च – नए झंडा जी का आरोहण।
. 21 मार्च – नगर परिक्रमा।
. 6 अप्रैल – झंडा मेला का समापन।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडा जी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। झंडा जी मेला समिति मेले से जुड़े कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे रही है। इस ऐतिहासिक मेले में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे, और इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..