February 5, 2025

पिथौरागढ़ हेली सेवा का अनुबंध होगा निरस्त..

पिथौरागढ़ हेली सेवा का अनुबंध होगा निरस्त..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: चुनाव से पहले शुरू की कई पिथौरागढ़-हल्द्वानी- पंतनगर-देहरादून हेलीसेवा भी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। चयनित कंपनी जून प्रथम सप्ताह से ही सेवा नहीं दे रही है। जिससे तंग आकर नागरिक उड्डयन विभाग ने केंद्र सरकार से कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की सिफारिश कर दी है। इससे पहले इस रूट पर छोटे विमान से संचालित होने वाली हवाई सेवा भी इन्हीं हालातों में बंद हो चुकी है।

आपको बता दे कि पिछले साल अक्तूबर में नागरिक उड्डयन विभाग ने पिथौरागढ़ से वाया हल्द्वानी, पंतनगर, देहरादून तक के लिए हेलीसेवा प्रारंभ की थी। इस सेवा को शुरू करने के लिए खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंघिया देहरादून आए थे। पवनहंस की ओर से संचालित इस सेवा में एक तरफ का किराया आठ हजार होने के बावजूद, यात्रियों की कमी नहीं रही। लेकिन सेवा कभी भी नियमित नहीं हो पाई।

फरवरी में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद सेवा अनियमित हो गई, अब जून प्रथम सप्ताह से सेवा पूरी तरह बंद है। राज्य नागरिक उ्डयन विभाग के कई प्रयासों के बावजूद जब कंपनी ने सेवा संचालित नहीं की तो अब विभाग ने केंद्र सरकार को उक्त कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की सिफारिश कर दी है।

पिथौरागढ़ के लिए 2018 में देहरादून से वाया पंतनगर हवाई सेवा शुरू की गई थी। तब हेरिटेज एविएशन ने नौ सीटर विमान से कुछ दिन इस पर सेवा शुरू की। लेकिन नियमित सेवा न देने के कारण, ये सेवा भी बंद हो गई थी। इसके विकल्प के रूप में राज्य सरकार ने हेली सेवा शुरू की थी, लेकिन अब नई हेलीसेवा भी बंद होने के कगार पर पहुंच गई है।

उड़ान योजना के तहत देहरादून से चिन्यालीसौंड, टिहरी, श्रीनगर और गोचर के बीच भी हेली सेवाएं हैं। लेकिन इस समय ये सभी सेवाएं अनियमित हैं। केदारनाथ जाने के लिए भी अब एक ही कंपनी की सेवा उपलब्ध है। बता दे कि देहरादून में हेलीसेवा देने वाली कंपनियां अपने हेलीकॉप्टर इन दिनों अमरनाथ यात्रा में तैनात कर चुकी हैं। जिसके चलते उत्तराखंड में फिलहाल हेलीसेवाओं का संचालन प्रभावित है।