December 22, 2024

इस पूर्व क्रिकेटर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत..

इस पूर्व क्रिकेटर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत..

 

 

देश-विदेश: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों की माने तो क्रिकेटर की मौत अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से हुई है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोट्स में कहा जा रहा है कि क्रिकेटर चौथी मंजिल से फिसले जिससे उनकी मौत हो गई। तो वहीं कुछ रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि डेविड ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड किया है। बता दें कि जॉनसन स्वास्थ्य संबधी समस्याओं से लड़ रहे थे। कुछ ही दिन पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

डेविड जॉनसनअपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़कर चले गए। अपने घर के पास में ही क्रिकेटर क्रिकेट अकादमी चलाते थे। केएससीए अधिकारी ने बताया की उन्हें बताया गया की जॉनसन चौथी मंजिल से गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उनकी निधनक की पुष्टि की।’ हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जॉनसन गलती से फिसल गए या फिर उन्होंने सुसाइड किया है। बता दें कि अपने क्रिकेटिंग करियर में जॉनसन ने दो टेस्ट और 39 प्रथम श्रेणी के मैच खेले है। कर्नाटक टीम के वो एहम प्लेयर थे। साल 1971 में जन्में जॉनसन ने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 125 विकेट अपने नाम किए। साथी ही कर्नाटक की टीम के लिए 33 लिस्ट-ए मैचों में 41 विकेट चटकाए। 1992-93 सीजन में डेब्यू कर उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेला। जॉनसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले है। उन्हें साल 1996 में जवागल श्रीनाथ की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टेस्ट मैच के लिए शामिल किया गया था। दूसरा टेस्ट उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला।