
टनकपुर-तवाघाट मार्ग भूस्खलन से बाधित,सड़कों के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें..
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के टनकपुर-तवाघाट मार्ग के दोबाट में मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन हो गया। जिसके बाद से ही सड़कों के दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए। गनीमत रही भूस्खलन होने के दौरान सड़क पर कोई आवाजाही नहीं थी। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें बीती रात भी सड़क पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था।
घटना मंगलवार सुबह सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। दोबाट में भारी बोल्डर ओर मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। सड़क बंद होने के बाद दर्जनों वाहन सड़क पर ही फंस गए। कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर भी पैदल आवाजाही करते दिखे। हालांकि दोपहर में रास्ता खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पूर्णागिरि मार्ग में आया मलबा..
चंपावत में भारी बारिश के कहर के बाद पूर्णागिरि मार्ग पर भी मलबा आ गया। जिसके बाद से ही बाटनागड़ क्षेत्र में मलबे से पूरा मार्ग लबालब हो गया है। जिसके चलते वाहनों को मार्ग पर आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
More Stories
गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में भरेंगे 128 पद, शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती का विज्ञापन जारी..
पहली बार देहरादून-बेंगलुरु रूट पर उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत..
सभी शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता ठीक नहीं, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे शिक्षक संगठन..