
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने खरशाली में की मां यमुना की पूजा..
उत्तराखंड: चारधाम शीतकालीन यात्रा शुरू करने की पहल को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव पहुंचे। उन्होंने सुबह मां यमुना व राजराजेश्वरी सिद्ध पीठ की पूजा अर्चना कर शनिदेव महाराज मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना हुए। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने स्थानीय लोगों व पुरोहित समाज से भी शीतकालीन चारधाम यात्रा में आने के लिए अपने-अपने यजमानों व अन्य को प्रेरित करने का आह्वान किया।उनका कहना हैं कि चारधाम यात्रा का महत्व व फल ग्रीष्मकाल से अधिक शीतकाल में होता है। बता दे कि आदिगुरु शंकराचार्य परंपरा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब ज्योतिषपीठ के आचार्य चारधामों के पूजा स्थलों की तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। सीएम धामी ने शंकराचार्य की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि उनकी तीर्थ यात्रा से चारधामों में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।
More Stories
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर नई नियमावली पर चर्चा, कैबिनेट में जल्द पेश होने की तैयारी..
तीन अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सभी जिलों में लगेंगे सहकारी मेले, हर जिले की होगी अलग थीम..
चारधाम यात्रा- श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, केदारनाथ हेली सेवा के 4700 टिकट पहले दिन ही बुक..