December 22, 2024

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का निरीक्षण..

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाइन रतूड़ा का निरीक्षण..

 

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थानों को आवंटित सरकारी सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन करने, नियमित रूप से शस्त्राभ्यास किए जाने के अलावा जनपद में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी तैयारी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

एसपी भदाणे ने पुलिस लाइन में भोजनालय मेन्यू, राशन स्टोर, मैस कैश बुक का निरीक्षण, भोजनालय में नियुक्त कार्मिकों को नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने, पुलिस लाइन परिसर की रंगाई-पुताई करने के अलावा पुलिस लाइन जिम, मनोरंजक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत मूवी लगाकर पुलिस कार्मिकों को दिखाने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अतिरिक्त सामग्री उपकरणों की मांग समय से किए जाने, स्टोर में रखे आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थाना चैकियों की मांगानुरूप आवंटित किए जाने के भी निर्देश दिए।

परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों की माइलेज बुक एवं वाहन बुक चेक कर वाहनों का नियमित रूप से निर्धारित समयावधि में सर्विसिंग कराए जाने, पुलिस लाइन में खड़े दुपहिया वाहनों को नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चैकियों की मांगानुरूप आवंटित किए जाने एवं वाहनों की नियमित साफ-सफाई उनके पुर्जे इत्यादि चेक किए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल बण्डवाल, उपनिरीक्षक परिवहन नरेश लाल, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित पुलिस लाइन मदों के प्रभारी सहित अन्य अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।