September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाये जाने वाले कार्मिक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही: भदाणे..

ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाये जाने वाले कार्मिक के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही: भदाणे..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने रात्रि भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस बल की फील्ड में विजिबिलिटी होने व सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किए जाने की अपेक्षा की गई। एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

गत गुरूवार सांयकाल एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने कस्बा रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि के भ्रमण किया। रुद्रप्रयाग पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत चैकी जवाड़ी बाईपास पहुंची। रुद्रप्रयाग बाजार में पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तिलवाड़ा से विजयनगर पहुंचकर ड्यूटी पर नियुक्त हिल पेट्रोल यूनिट एवं हाईवे पेट्रोल यूनिट कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रात्रि में विचरण कर रहे लोगों से पूछताछ अवश्य की जाए, लेकिन किसी भी प्रकार से अभद्र व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर थाना महिला हेल्प डेस्क एवं रात्रि अधिकारी की जानकारी ली गई। रात्रि हो चाहे दिन आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उचित निस्तारण किए जाने के लिए निर्देशित किया। रात्रि ड्यूटियों में नियुक्त हरेक कार्मिक गरम कपड़े, जैकेट, ग्लव्ज पहनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, कोतवाली निरीक्षक रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी एवं थाना अगस्त्यमुनि प्रभारी योगेन्द्र सिंह गुंसाईं समेत पुलिस बल सहित मौजूद था।