सुनकुंडी गांव के पास हादसा, खाई की तरफ पलटी यात्रियों से भरी बस..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। यह पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं आये दिन कही न कही से हादसे की खबर सामने आ जाती हैं। जिसकी वजह से आये दिन कई लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवां रहे हैं। ऐसी ही एक भयावह सड़क हादसे की खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है। जहां एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बता दे कि उत्तरकाशी में बुधवार को एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। सुनकुंडी गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ पलट गई। बस में 30 यात्री सवार थे। बस को गिरता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। उनका उपचार चल रहा है। वहीं, अन्य यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार बस संख्या(UK 7 PA 4177) सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी। इसी बीच बस सुनकुंडी गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे की ओर उतर गई। गनीमत रही कि बस नीचे बने चबूतरे पर अटक गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी ली और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। अन्य यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।
More Stories
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि, 23 जनवरी तक करें आवेदन..
पौड़ी बस हादसा- अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर सीएम धामी सख्त..
नेशनल गेम्स के लिए वॉलीबॉल और हैंडबॉल को हरी झंडी,ताइक्वांडो पर फंसा पेंच..