September 21, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

सीएम धामी ने किया सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ..

सीएम धामी ने किया सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ..

 

 

 

 

उत्तराखंड: रक्षा बंधन से ठीक पहले धामी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। गुरुवार सुबह सीएम धामी ने सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना की शुरूआत की है। सीएम धामी ने इस योजना का गुरुवार को सचिवालय में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियों के एक ऐसे ही स्टॉल पर पहुंचकर सीएम धामी ने योजना का शुभारंभ किया।

महिलाओं ने किया सीएम धामी का आभार व्यक्त..

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सीएम धामी का आभार जताते हुए उन्हें राखी बांधी। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी भी मौजूद रही। सीएम धामी का कहना हैं कि प्रदेश में आज से “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों व एकल उद्यमी बहनों द्वारा निर्मित हस्त शिल्प उत्पादों के विपणन हेतु प्रत्येक जनपद में ब्लॉक स्तर पर चिन्हित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम धामी ने सभी से अपील की “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड एवं महिला सशक्तिकरण” के लक्ष्य को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए आप सभी अपने जनपद में चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर हस्त निर्मित सामानों को अवश्य खरीदें। जिससे उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान मिल सके।