December 22, 2024

जनपदस्तरीय खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ..

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का मंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ..

राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा आरक्षण..

 

 

 

उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को देहरादून में आयोजित जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। बता दें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 1100 के क़रीब बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं। मंत्री आर्य का कहना हैं कि आज हमारी सरकार प्रदेश खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। खिलाड़ियों के लिए नए और विकसित मैदान बनाए जा रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के हित में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब से खेल महाकुंभ के अंतर्गत, राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी खिलाड़ियों को मिलने वाले 4% आरक्षण से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग के द्वारा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार हो रहे वेन्यूज का भी निरीक्षण किया। इसमें मंत्री ने शूटिंग रेंज, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल, बास्केटबाल कोर्ट और घुड़सवारी के लिए तैयार किए जा रहे ट्रैक का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष बच गए कार्यों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।