उत्तराखंड में इस दिन से होगा खेल महाकुंभ का आगाज..
उत्तराखंड: प्रदेश में इस बार खेल महाकुंभ 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए खेल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस बार खेल महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से भी खेल प्रतिभाएं उभर कर आ सकें। बता दें उत्तराखंड में हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस बार खेल महाकुंभ का आगाज 31 अक्टूबर से होगा। खास बात यह है कि इस बार खेल महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से भी खेल प्रतिभाएं उभर कर आ सकें।
खेल महाकुंभ में इस बार प्रदेश भर से तकरीबन चार लाख के करीब खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जिसमें न्याय ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। लेकिन इस बार खेल महाकुंभ इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 में उत्तराखंड में 38वे राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाने हैं। उसमें भी उत्तराखंड का अच्छा प्रतिनिधित्व हो सके इसलिए बड़े स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहली बार न्याय पंचायत स्तर पर पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत धनराशि भी दी जाएगी। इतना ही नहीं इस बार विभाग द्वारा पुरस्कारों की धनराशि में भी बढ़ोतरी की गई है।
आपको बता दे कि इस बार ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 500 रुपए, दूसरे स्थान वाले को 400 रुपए ओर तीसरे स्थान पर रहने वाले को 300 रुपए की धनराशि दी जाएगी। वहीं राज्य स्तर पर पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को भी 1500 रुपए,1000 रुपए और 700 रुपए की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि खेल महाकुंभ का आयोजन 31 अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक किया जाएगा। जिसके लिए विभाग को पूरी तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही महाकुंभ के व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..