August 12, 2025

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का आइस स्केटिंग में जलवा, खेल मंत्री ने किया सम्मानित..

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का आइस स्केटिंग में जलवा, खेल मंत्री ने किया सम्मानित..

 

 

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। 25 से 30 जून तक देहरादून के हिमाद्री आइस स्केटिंग रिंक में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तराखंड की ओर से 23 खिलाड़ियों ने स्पीड और फिगर स्केटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया और 9 पदक (गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर कोच, अभिभावक और खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

राज्य के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इसके साथ ही खेल मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य में स्केटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कम शुल्क पर अभ्यास की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने खेल को और निखार सकें। सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।