समाज कल्याण एवं खेल विभाग ने तैयार नहीं की कार्य योजना..
रुद्रप्रयाग। जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी यह तय कर लें कि जो धनराशि विकास कार्यों के लिए उन्हें अवमुक्त कराई गई है, उन कार्यों को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए धनराशि को शत प्रतिशत व्यय करें।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने 80 प्रतिशत से कम धनराशि व्यय की है, वे सभी विभाग यथाशीघ्र कार्यों में तीव्रता लाते हुए धनराशि को व्यय करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि विकास कार्यों में यदि किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं, उन योजनाओं के फोटोग्राफ्स जिला कार्यालय को उपलब्ध करांए।
जिला योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण विभाग एवं खेल विभाग द्वारा जारी की गई धनराशि के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध न कराने एवं कार्य योजना तैयार न करने की दशा में समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दैवीय आपदा मद में जिन विभागों को धनराशि निर्गत की गई है वह उन योजनाओं के कार्य शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करें तथा पूर्ण किए गए कार्यों की फोटोग्राफ्स भी यथाशीघ्र उपलब्ध कराए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि कि जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं में अनुमोदित परिव्यय 45186.88 के सापेक्ष जिला स्तर से अवमुक्त की गई धनराशि 35396.40 के सापेक्ष 30242.57 लाख की धनराशि व्यय की गई है, जिसका व्यय 85.84 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला सेक्टर में अनुमोदित 4268.00 के सापेक्ष जिला स्तर से 4268.00 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसके सापेक्ष 2927.50 की धनराशि व्यय की गई है।
जो 68.59 प्रतिशत व्यय किया गया है। राज्य सेक्टर में अनुमोदित परिव्यय 13695.20 लाख के सापेक्ष जिला स्तर से 10207.97 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसमें 7353.04 धनराशि व्यय की गई है। जिसका व्यय 72.03 प्रतिशत है। केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत अनुमोदित परिव्यय 27223.68 लाख के सापेक्ष जिला स्तर से 20920.57 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसके सापेक्ष 19962.03 लाख की धनराशि व्यय की गई है।
जिसका व्यय प्रतिशत 95.42 है। बैठक से मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार पंत, अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. आशीष रावत सहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..