September 13, 2025

सिरोहबगड़ में भूस्खलन से पांच घंटे रुका ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे..

सिरोहबगड़ में भूस्खलन से पांच घंटे रुका ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे..

 

 

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार तड़के पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा, जिससे करीब पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दे कि सोमवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते सिरोहबगड़ के समीप पहाड़ी दरक गई। सुबह लगभग 5 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच) और कार्यदायी संस्था ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे हाईवे पर आवाजाही बहाल की गई, लेकिन दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन के कारण जाम की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि सिरोहबगड़ क्षेत्र में हर बारिश के बाद भूस्खलन की समस्या बढ़ जाती है, जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय यात्री भी प्रभावित होते हैं।

मलबा हटाने के बाद भी दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही और यातायात सुचारु करने में लगभग एक घंटा अतिरिक्त लग गया। इधर भुमरागढ़ के पास पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से सड़क पर कीचड़ जम गया है, जिससे छोटे वाहनों के फंसने का खतरा बना हुआ है। वहीं, खांकरा से नरकोटा के बीच लगभग दो किलोमीटर का पहाड़ी क्षेत्र पूरी तरह संवेदनशील हो गया है, जहां जगह-जगह से पत्थर गिर रहे हैं। इसके साथ ही नौगांव में सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो चुका है और इन दिनों इसमें पानी भरा हुआ है, जिससे गुजरना यात्रियों के लिए जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने संबंधित विभाग से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें।