
श्रद्धालुओं को झटका, केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग फिलहाल टली, नई तिथि का इंतजार..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार से शुरू होने वाली केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग फिलहाल रोक दी गई है। आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन टिकट बुकिंग की तिथि स्थगित कर दी गई है। आईआरसीटीसी ने पहले 15 सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा शुरू करने के लिए टिकट बुकिंग की तिथि 10 सितंबर दोपहर 12 बजे जारी की थी। तय समय पर पोर्टल खुलना था, लेकिन अचानक आई तकनीकी समस्या के कारण पोर्टल को बंद करना पड़ा। इस निर्णय से चारधाम यात्रा के लिए तैयार श्रद्धालुओं में निराशा देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में यात्री पोर्टल पर लॉगिन कर टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बुकिंग स्थगित होने की वजह से उन्हें अब नई तिथि का इंतजार करना होगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। वहीं केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में संशय की स्थिति बनी हुई है।
उत्तराखंड में अभी भी लगातार बारिश हो रही है और ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बिगड़ने का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि अगर 15 सितंबर से हेली सेवा शुरू होती है तो मौसम से जुड़ी चुनौतियाँ आ सकती हैं। यही वजह है कि बुकिंग को फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है। इस मामले पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने कहा कि आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग स्थगित करने को लेकर जानकारी ली जाएगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हेली सेवा की बुकिंग टलने से हजारों श्रद्धालु निराश हैं। चारधाम यात्रा सीजन में इस साल अब तक लाखों श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में हेली सेवा की सुगम व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
More Stories
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का देहरादून आगमन, एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद इंतज़ाम..
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, उत्तराखंड में 300 नए डॉक्टरों की होगी भर्ती..
स्वास्थ्य पखवाड़े में लगेेंगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनता को मिलेगी नई सौगात..