शेरवुड स्कूल के प्रिंसिपल अमनदीप संधू को दो साल की सजा..
उत्तराखंड: प्रसिद्ध शेरवुड स्कूल में छात्र की मौत के एक मामले में कोर्ट ने स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के साथ वार्डन, सिस्टर को दो-दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50-50 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा होगी। सजा तीन वर्ष से कम होने पर कोर्ट द्वारा नियमों को तहत तीनों आरोपियों को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह की न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। आपको बता दे कि 12 जनवरी 2014 को शेरवुड स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ने वाले नेपाल निवासी छात्र शान प्रजापति का स्वास्थ्य खराब हो गया था। विद्यालय प्रशासन ने पहले विद्यालय स्तर पर ही छात्र का प्राथमिक उपचार किया। तबियत में सुधार न होने पर छात्र को नैनीताल के ही बीडी पांडे जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पर यहां भी छात्र के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस पर छात्र को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां से छात्र को दो दिन के बाद दिल्ली रेफर किया गया पर रास्ते में ही छात्र शान ने दम तोड़ दिया। मामले में छात्र की मां नीना श्रेष्ठ ने तल्लीताल थाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, सिस्टर पायल पाल व हाउस मास्टर रवि कुमार पर बेटे के उपचार उपलब्ध कराने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।बुधवार को नैनीताल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश सिंह की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद सीजेएम ने तीनों आरोपियों को लापरवाही का दोषी पाते हुए सजा सुनाई। मामले में एपीए देवेंद्र कुमार मुनगली, हरीश चंद्र पांडे, शंकर सिंह चौहान ने पैरवी की। आरोप सिद्ध करने के लिए 15 गवाह पेश किए गए। आपको बता दें कि मेजर सोमनाथ शर्मा पीवीसी, फील्ड मार्शल मानेकशॉ और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसी कई बड़ी हस्तियों ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..