November 22, 2024

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले सात नए कोरोना संक्रमित..

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले सात नए कोरोना संक्रमित..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। दो मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में 69 एक्टिव केस रह गए हैं। रविवार को सामने आए सात मामलों में पांच देहरादून और दो रुद्रप्रयाग के हैं। अन्य किसी भी जिले में कोरोना का कोई मामला पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड नहीं हुआ। वही दूसरी और रविवार को प्रदेश में 3585 लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश के दो जिलों में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले थे, जबकि 17 मरीज ठीक हुए थे। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92780 हो गई है। शनिवार को 1305 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में तीन, उत्तरकाशी जिले में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। संक्रमितों की तुलना में 17 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिला कर 89178 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों से अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। 10 जिलों में 64 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।